बी सी कॉलेज की रानी का गणतंत्र दिवस परेड में चयन

unitel
single balaji

आसनसोल के बिधान चंद्र कॉलेज की छात्रा रानी कर्मकार का चयन गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाले परेड के लिए किया गया हैं l इससे बी सी कॉलेज के एनएसएस विभाग में खुशी का माहौल हैं l एनएसएस के प्रोग्राम प्रोफेसर डॉ बर्नाली परमानिक ने कहा की दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में एनएसएस के परेड में पूरे बंगाल से 8 छात्रों को चयन किया गया हैं, जिसमे 4 छात्र और 4 छात्रा हैं l इसी में बी सी कॉलेज की रानी का चयन हुआ हैं l वो हमारे कॉलेज और बंगाल को प्रेजेंट करेंगी l इसके लिए उन्होंने रानी को ढेरों सुभकामना दी हैं l वंही रानी ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कीबाई मेरे लिए गर्व की बात हैं मेने कभी सोचा नहीं था l ये सब बर्नाली मेम प्रिंसिपल सर के सहयोग से हुआ हैं l

ghanty

Leave a comment