आसनसोल के बिधान चंद्र कॉलेज की छात्रा रानी कर्मकार का चयन गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाले परेड के लिए किया गया हैं l इससे बी सी कॉलेज के एनएसएस विभाग में खुशी का माहौल हैं l एनएसएस के प्रोग्राम प्रोफेसर डॉ बर्नाली परमानिक ने कहा की दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में एनएसएस के परेड में पूरे बंगाल से 8 छात्रों को चयन किया गया हैं, जिसमे 4 छात्र और 4 छात्रा हैं l इसी में बी सी कॉलेज की रानी का चयन हुआ हैं l वो हमारे कॉलेज और बंगाल को प्रेजेंट करेंगी l इसके लिए उन्होंने रानी को ढेरों सुभकामना दी हैं l वंही रानी ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कीबाई मेरे लिए गर्व की बात हैं मेने कभी सोचा नहीं था l ये सब बर्नाली मेम प्रिंसिपल सर के सहयोग से हुआ हैं l