आसनसोल, पश्चिम बंगाल: भारत में शूटिंग खेलों को नई दिशा देने के उद्देश्य से नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने एक ऐतिहासिक पहल की है। आसनसोल राइफल क्लब के सहयोग से यहां राइफल और पिस्टल कोचों के लिए सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम राज्य में अपनी तरह का पहला मौका है, जहां पिस्टल और राइफल दोनों वर्गों के कोचों को एक साथ नेशनल लेवल की ट्रेनिंग दी जा रही है।
🎯 गोल्ड मेडलिस्ट कोच दे रहे तकनीकी ज्ञान
इस शिविर में देश के अनुभवी और गोल्ड मेडल विजेता कोच प्रशिक्षण दे रहे हैं। इन कोचों ने अपने अनुभवों के ज़रिए प्रतिभागियों को निशाने की बारीक तकनीक, मानसिक संतुलन, फिटनेस और इंटरनेशनल रूल्स से अवगत कराया।

🗣 NRAI जॉइंट सेक्रेटरी का बयान
शिविर में विशेष रूप से पहुंचे एनआरएआई के जॉइंट सेक्रेटरी पवन कुमार सिंह ने कहा,
“पश्चिम बंगाल में शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं। हमारा उद्देश्य है कि यहां से नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कोच तैयार हों जो भविष्य के ओलंपियन गढ़ सकें।”
🏅 प्रतिभाशाली कोचों को मिला सम्मान
शिविर के दौरान जिन प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें आगे की ट्रेनिंग और प्रतियोगिताओं में प्राथमिकता देने का आश्वासन भी दिया गया।
📸 शिविर की झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल
शिविर के अभ्यास सत्रों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिससे राज्यभर में शूटिंग स्पोर्ट्स के प्रति युवाओं का उत्साह भी बढ़ा है।












