बंगाल फतह का बिगुल! भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नविन के दौरे से कार्यकर्ताओं में जोश

single balaji

रानीगंज, पश्चिम बंगाल:
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नविन के आगामी पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में आसनसोल के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जहां पार्टी नेतृत्व ने इस दौरे को बंगाल की राजनीति के लिए बेहद अहम बताया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आसनसोल सांगठनिक जिला के प्रभारी विवेक रांगा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नविन पहली बार पश्चिम बंगाल आ रहे हैं, जो यहां के कार्यकर्ताओं के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।

विवेक रांगा ने जानकारी दी कि 27 तारीख को नितिन नविन दुर्गापुर पहुंचेंगे, जहां वे विभिन्न संगठनात्मक और राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 28 तारीख को उनका रानीगंज आगमन तय है, जहां भाजपा की एक महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में नितिन नविन 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति, संगठन की मजबूती और चुनावी तैयारियों पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे।

उन्होंने कहा कि आसनसोल और दुर्गापुर का क्षेत्र राढ़ बंग जोन का हिस्सा है, और भाजपा की नजर में यही जोन बंगाल में सत्ता परिवर्तन की नींव बनेगा। विवेक रांगा ने दावा किया कि राढ़ बंग जोन से ही बंगाल विजय की घोषणा की जाएगी

विवेक रांगा ने तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नितिन नविन के बंगाल दौरे की घोषणा से पहले ही तृणमूल पूरी तरह घबरा गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल के कार्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं और उनके आयोजनों में जनता की उपस्थिति न के बराबर रह गई है।

उन्होंने एसआईआर (Special Summary Revision) मुद्दे पर भी तृणमूल को घेरा। विवेक रांगा ने कहा कि एक ओर तृणमूल सड़कों पर उतरकर एसआईआर का विरोध कर रही है, वहीं दूसरी ओर यह भी दावा कर रही है कि एसआईआर से उसे फायदा हुआ है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर तृणमूल को एसआईआर से लाभ हुआ है, तो विरोध करने के बजाय मिठाई बांटनी चाहिए

भाजपा प्रभारी ने 2021 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि भले ही उस चुनाव में भाजपा सत्ता में नहीं आ पाई, लेकिन पार्टी का 25 गुना विस्तार हुआ। उन्होंने पुराने चुनावी आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि 2026 में भाजपा पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रही है

इस प्रेस वार्ता में भाजपा नेत्री आशा शर्मा, सागर राय, मृत्युंजय चंद्रा, दिनेश सोनी, प्रोफेसर तुषारकांति बनर्जी, सेमसर सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

ghanty

Leave a comment