ऑनलाइन एमबीए के साथ बीटेक: समय और पैसा दोनों की बचत, करियर डबल मज़बूत

single balaji

दुर्गापुर। शिक्षा जगत में यह पहली बार हो रहा है जब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) दुर्गापुर के छात्र बीटेक के साथ-साथ एमबीए की पढ़ाई भी कर सकेंगे। शुक्रवार को एनआईटी दुर्गापुर और आईआईटी विशाखापट्टनम के बीच इसको लेकर बड़ा करार हुआ।

अब तक छात्रों को बीटेक पूरा करने के बाद CAT की परीक्षा पास करनी होती थी। लेकिन इस नई व्यवस्था के बाद बिना CAT दिए ही एनआईटी दुर्गापुर के छात्र ऑनलाइन एमबीए में दाखिला ले सकेंगे। इससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा और डिग्री भी सामान्य दीक्षांत समारोह की तरह ही प्रदान की जाएगी।

एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर अरविंद चौबे और आईआईटी विशाखापट्टनम के डायरेक्टर की मौजूदगी में करार पर हस्ताक्षर हुए। चौबे ने कहा,

“यह करार छात्रों के लिए नई राह खोलेगा। इंजीनियरिंग के साथ मैनेजमेंट की पढ़ाई कर पाना अब तक असंभव था, लेकिन यह समझौता छात्रों को दोहरी ताक़त देगा।”

छात्रों को मिलेंगे यह बड़े फायदे

  • बीटेक और एमबीए साथ-साथ करने से समय की बचत।
  • बिना CAT परीक्षा दिए एमबीए में प्रवेश।
  • ऑनलाइन मोड में पढ़ाई, लेकिन डिग्री सामान्य तरीके से।
  • कॉर्पोरेट और टेक्नोलॉजी सेक्टर में छात्रों के लिए नए अवसर।

शिक्षा जगत में नई मिसाल

शिक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, यह पहल छात्रों को “टेक्नो-मैनेजमेंट” स्किल्स से लैस करेगी। इससे इंजीनियरिंग छात्रों के लिए नौकरी और स्टार्टअप के अवसर और बढ़ेंगे।

ghanty

Leave a comment