नियामतपुर जावेद बारिक हत्याकांड: 5 लाख की सुपारी, 8 आरोपी गिरफ्तार

आसनसोल/नियामतपुर। चर्चित जावेद बारिक हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को सनसनीखेज खुलासा किया। कुल्टी थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसीपी जावेद ने बताया कि इस हत्या की जड़ें पारिवारिक विवाद और जमीन के झगड़े से जुड़ी हुई थीं। पुलिस ने इस कांड में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं।

एसीपी जावेद के अनुसार, इस साजिश की मास्टरमाइंड फरहा नाज और उसका पति आशिफ थे। आशिफ ने चाँद नामक युवक के जरिए शूटर की व्यवस्था कराई। इसके बाद आदिल आलम नामक शूटर और उसके पीछे सोनू समेत कुल 10 लोग इस प्लान में शामिल हुए। हत्या को अंजाम देने के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी।

पुलिस ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल की गई गाड़ी और हथियार जब्त कर लिए हैं। वहीं आशिफ और जावेद कुरैशी अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों के पकड़े जाने के बाद मामले की और कड़ियां साफ हो जाएंगी।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जावेद बारिक इलाके में एक सक्रिय समाजसेवी थे और जमीन से जुड़ी कई गतिविधियों में भी शामिल थे। यही वजह रही कि पारिवारिक विवाद धीरे-धीरे जमीनी रंजिश में बदल गया और हत्या की योजना बनी। इस सनसनीखेज खुलासे से इलाके में दहशत के साथ-साथ पुलिस की सख्ती को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।

पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

ghanty

Leave a comment