NEWS UPDATES (06)
1.TATA ग्रुप के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने नवान्न में बंगाल की CM ममता से की मुलाकात, हुई लंबी चर्चा
- ट्रेन में 80 रुपये और स्टेशन पर 70 रुपये में मिलेगी वेज बिरयानी, साथ में दही और आचार भी; रेल मंत्रालय ने X हैंडल पर किया पोस्ट
WEST BENGAL
- RG Kar कांड के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने मामले से बरी करने की मांग की, HC में अपील
- TMC विधायक और एक्टर कंचन मलिक पर कलकत्ता स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन की डॉक्टर से बदसलूकी का आरोप, ट्रांसफर की दी धमकी; MLA का इनकार
- ‘पार्टी ने पिछले डेढ़ साल में मुझे कोई ज़िम्मेदारी नहीं दी, अगर मिलेगी तो जरूर निभाऊँगा’ पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे BJP नेता दिलीप घोष, केंद्रीय नेता से मिले
- रांची में अमित शाह के साथ पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उपस्थित रहेंगी बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य
- बर्दवान के पूर्वस्थली में सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत
NATIONAL
- PM मोदी ने की नामीबिया के राष्ट्रपति से मुलाकात; 4 अहम समझौतों पर किए गए हस्ताक्षर
- लालू यादव को झारखंड HC से बड़ा झटका, चारा घोटाले में सजा बढ़ाने वाली CBI की याचिका मंजूर
- अगले कुछ महीने पृथ्वी तेजी से घूमेगी: आज 1.3 से 1.51 मिली सेकेंड पहले चक्कर पूरा करेगी; 9 जुलाई इतिहास का सबसे छोटा दिन
- सत्यपाल मलिक के निधन की खबरें फर्जी, पूर्व राज्यपाल के निजी सचिव ने जारी किया बयान
- महिला की वोटर ID पर CM नीतीश कुमार की फोटो: मधेपुरा में पति बोला- पत्नी किसे समझूं, मुख्यमंत्री या अभिलाषा को; BLO ने चुप रहने की बात कही
INTERNATIONAL
- ‘डोनाल्ड ट्रंप पर कभी भी हो सकता है ड्रोन से अटैक’, ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के करीबी ने अमेरिका को दी खुली धमकी CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL*