City Today News

नेताजी रनिंग फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, बराकर आईजीएम क्लब बना चैंपियन!

कुल्टी से सत्येंद्र यादव के रिपोर्ट : कुल्टी, सेल ग्रोथ वर्क्स थाना मोड़ के गणेश मैदान में सात दिवसीय नेताजी रनिंग फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार की देर शाम को हुआ। इस रोमांचक टूर्नामेंट के ट्राइब्रेकर मुकाबले में बराकर आईजीएम क्लब ने कुल्टी लाल बाजार इलेवन स्टार को एक गोल से हराकर शील्ड पर कब्जा कर लिया। इस जीत के साथ बराकर आईजीएम क्लब ने टूर्नामेंट की शान को बढ़ाया।

खेल के शुरू होने से पहले, कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस भावपूर्ण क्षण ने सभी उपस्थित लोगों के दिलों को छू लिया।

सैकत सरकार ने बताया कि कुल्टी बंधु महल क्लब की 14वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता को सकेंद्रनाथ चौधरी और नीपेंद्र मोहन पाल की याद में आयोजित किया गया। इस सात दिवसीय टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया।

विजेता टीम बराकर आईजीएम क्लब को शील्ड के साथ 14 हजार रुपए की नगद राशि का पुरस्कार भी दिया गया। उपविजेता टीम कुल्टी लाल बाजार इलेवन स्टार को रनर ट्रॉफी के साथ 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार मिला। कुल्टी थाना के आइसी इंचार्ज कृष्णलेंदु दत्ता ने विजेता टीम के कप्तान आकाश बाउरी और उपविजेता टीम के कप्तान राहुल कोड़ा को ट्रॉफी सौंपकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बंधु महल क्लब के बुंबा चौधरी, कल्याण पाल, जयदीप मुखर्जी, सोमेन विश्वास, बोरोचैयरमेन चैतन्य मांझी, पूर्व खिलाड़ी मलय कविराज, दीपक चंद्रा, सोमनाथ चक्रवर्ती, उत्पल दत्ता और आयोजन समिति के सदस्य बिशक राय, बिट्टू सिंह, तापस माजी, सुवेंदू माजी, सैकत सरकार, दीप चटर्जी, राजू बाध्यकार ने भी टूर्नामेंट की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment