आरजिकल मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या मामले में पश्चिम बंगाल के बड़े संसद के भतीजे का हाथ : अग्निमित्रा पाल बीजेपी नेत्रीकोलकाता के आरजिकल मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या मामले में पश्चिम बंगाल के बड़े संसद के बेटे का हाथ है ऐसा ही आरोप लगाया आसनसोल दक्षिण की विधायक का तथा भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पाल ने , मंगलवार के दिन आसनसोल जिला हॉस्पिटल में विभिन्न डॉक्टर एवं नर्स से मुलाकात करने के समय पत्रकारों से बात करते हुए अग्निमित्र पाल ने यह आरोप लगाए, उन्होंने और कहा कि जिस तरह से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी जांच के नाम पर दिखावा कर रही हैं ,क्यों डर रही है क्यों एक सप्ताह का समय मांग रही है क्या इसके पीछे राज है ? तुरंत इसकी सीबीआई जांच करानी चाहिए हम सभी लोग इस जघन्य अपराध के बाद हत्या के मामले को सीबीआई जांच की मांग करते हैं, आज आसनसोल जिला अस्पताल में यहां की डॉक्टर एवं नसों से हम लोगों ने मुलाकात की और एक एक कर के सभी को फूल भेंट किया और कहा हम सभी आप लोगों के साथ हैं , आपके इस आंदोलन में आपके साथ खड़े हैं अकेले मत समझिएगा, आसनसोल जिला हॉस्पिटल में भी कई अराजकता का माहौल है, अग्निमित्रा पाल ने लगाया उन्होंने कहा रात के अंधेरे में यहां पर बहुत कुछ होता है पुलिस प्रशासन को आगाह करना चाहते हैं की सब पर तुरंत कार्रवाई करें नहीं तो बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे हो जाएंगे हम लोग।