काठमांडू : नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी ने संसद भवन में आग लगा दी। इसके अलावा, पीएम ओली, राष्ट्रपति, गृहमंत्री के निजी आवास पर तोड़फोड़ के बाद आगजनी की।
प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा को घर में घुसकर पीटा। वहीं, वित्त मंत्री विष्णु पोडौल को काठमांडू में उनके घर के नजदीक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक प्रदर्शनकारी उनके सीने पर लात मारता दिख रहा है।
इन हिंसक घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। उन्हें सेना हेलिकॉप्टर से अज्ञात स्थान पर ले गई है। इस हिंसा में अब तक 22 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं।
प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के निजी आवासों को भी आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने विदेश मंत्री अर्जु राणा देउबा के ललितपुर के उल्लेन्स स्कूल में आग लगा दी। राजधानी के अहम त्रिभुवन एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। कई होटलों, पार्टी दफ्तरों, नेताओं के ठिकानों में तोड़फोड़ व आगजनी को अंजाम दिया है। प्रर्शनकारियों ने नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय और अटॉर्नी जनरल के ऑफिस में तोड़फोड़ की। इस बीच नेपाल में बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारत सरकार ने भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। पश्चिम बंगाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एअर इंडिया ने मंगलवार को दिल्ली से काठमांडू और वापस दिल्ली आने वाली कई फ्लाइट्स रद्द कर दीं।

गठबंधन सरकार के टूटने का खतरा बढ़ा
भारी दबाव के बीच नेपाल में गठबंधन सरकार टूटने का खतरा बढ़ गया है। देश में जुलाई 2024 से 88 सीटें वाली शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस और 79 सीटें वाली केपी शर्मा ओली की CPN (UML) मिलकर सरकार चला रही है। अभी तक अधिकांश इस्तीफे नेपाली कांग्रेस के नेताओं ने दिए हैं।
3 अहम इमारतों पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा
नेपाल की राजधानी काठमांडू में तीन प्रमुख इमारतें (संसद, सिंह दरबार और सर्वोच्च न्यायालय) अब पूरी तरह से प्रदर्शनकारियों के नियंत्रण में आ गई हैं। सिंह दरबार में मंत्रियों के दफ्तर हैं। सेना ने वहां से मंत्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया।
पूर्व पीएम ने अंतरिम सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. बाबूराम भट्टाराई ने आंदोलनकारी युवाओं को शामिल करते हुए एक अंतरिम सरकार बनाने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि आइए, नेपाल के युवाओं के साथ मिलकर एक अंतरिम सरकार बनाएं।
पूर्व राजा ने हिंसा पर निराशा जताई
पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह ने Gen Z आंदोलन पर सरकारी कार्रवाई के दौरान हुई जनहानि पर निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि युवाओं की जायज मांगों पर ध्यान दिए बिना उनकी जान लेना बेहद दुखद है।
रबि लामिछाने की पार्टी के 21 सांसदों ने इस्तीफा दिया
नेपाल की चौथी सबसे बड़ी रबि लामिछाने की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के सभी सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रबि लामिछाने को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। नेपाल में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (RSP) के अध्यक्ष रबी लामिछाने को ललितपुर की नक्खू जेल से रिहा कर दिया गया। रबि लामिछाने की पार्टी नेपाल सरकार के साथ गठबंधन में थी लेकिन जुलाई 2024 में गठबंधन से बाहर निकल गई थी।
बालेन शाह को सत्ता सौंपने की मांग

Gen Z आंदोलन में एक नाम उभर कर सामने आया है, वो हैं बालेंद्र शाह का, जिन्हें लोग बालेन शाह भी कहते हैं. बालेंद्र शाह काठमांडू के मेयर हैं. बालेन नेपाल में युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं. यही वजह है कि वो किसी भी अन्य मेयर से अलग हैं और जहां ज्यादातर मेयर अपनी नगरपालिकाओं से आगे शायद ही कभी ध्यान दे पाते हैं. वही यह शख्स नेपाल के इस बड़े आंदोलन के केंद्र में आ खड़ा हुआ है. नेपाल न्यूज के अनुसार, बालेन के कद और प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टाइम मैगजीन ने उन्हें 2023 की अपनी शीर्ष 100 शख्सियतों की सूची में शामिल किया था. द न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे विश्व-प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने भी उन्हें कवर किया है. युवाओं के बीच उनके बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट राष्ट्रीय स्तर पर बहस छेड़ देते हैं और तेजी से ट्रेंड करने लगते हैं. उनकी जीवन शैली, रहन-सहन, स्टाइल सबकुछ वहां के युवाओं के लिए एक रोल मॉडल की तरह है. यही वजह है कि इस बड़े आंदोलन को बालेन ने बड़ी आसानी से अपना समर्थन देकर हाईजैक कर लिया.
अंतरिम सरकार के लिए बातचीत शुरू
नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन के लिए रबि लामिछाने और काठमांडू के मेयर बालेन शाह के बीच बातचीत शुरू हो गई है।
नेपाल के हालात पर भारत सरकार की नजर
भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह नेपाल में हो रहे घटनाक्रम पर नजर रख रहा है। मंत्रालय ने बयान में कहा कि भारत को युवाओं की मौत से गहरा दुख है। भारत ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा- एक करीबी मित्र और पड़ोसी होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि सभी पक्ष संयम बरतेंगे और मुद्दों का समाधान शांतिपूर्ण तरीकों और बातचीत से करेंगे।
भारत सरकार ने यह भी बताया कि काठमांडू और कई अन्य शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है। साथ ही नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
मुख्य बातें
- हिंसक प्रदर्शन के बीच PM केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा
- डिप्टी पीएम व वित्त मंत्री विष्णु पोडौल, विदेश मंत्री आरजु देउवा और पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा को प्रदर्शनकारियों ने पीटा
- राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, गृहमंत्री रमेश लेखक, मंत्री आरजू राणा देउबा के घर जला दिए गए
- पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के निजी आवासों पर भी आगजनी
- स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री प्रदीप पौडेल ने दिया इस्तीफा
- कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री रामनाथ अधिकारी और जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने दिया इस्तीफा

प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को नेपाल की संघीय संसद को आग के हवाले कर दिया।

प्रधानमंत्री ओली के घर में मंगलवार को आग लगा दी। इसके बाद धुएं का गुबार उठता नजर आया।

राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के निजी घर में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को आग लगा दी।

प्रदर्शनकारियों ने इस्तीफा दे चुके गृहमंत्री रमेश लेखक के घर पर मंगलवार को आगजनी और तोड़-फोड़ की।












