City Today News

monika, grorius, rishi

कल नवान्न अभियान को लेकर प्रशासन कि उडी नींद, नवान्न की कि जा रही घेराबंदी

कोलकाता : रात बितते ही कल नवान्न अभियान जंहा दोपहर 2 बज छात्रों ने हर घर से एक व्यक्ति को बुलाया है l यह अभियान अर्जिकर मामले को लेकर मुख्यमंत्री की त्यागपत्र को लेकर बुलाया गया है l इस अभियान को लेकर राज्य सरकार काफ़ी चिंतित प्रतीत होती है तभी सुप्रीम कोर्ट से लेकर होगा कोर्ट तक गुहार लगाई इस अब्जीयान पर रोक लगाने के लीये किन्तु ऐसा ना हो सका l इसलिए अभियान से पहले नवान्न स्थित प्रशासनिक प्रधान कार्यालय के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाया जा रहा है l प्रदर्शनकारी कल तीन मुख्य मार्गों हावड़ा मैदान, फोरसर रोड और कोना एक्सप्रेसवे से होते हुए नवान्न की ओर आएंगे, उन्हें रोकने के लिए हावड़ा कोना एक्सप्रेसवे पर सातरागाछी ब्रिज से पहले जीटी रोड पर लोहे के पाइप वेल्डिंग करके बैरिकेड्स बनाए जा रहे हैं। वहीं, सड़क के दोनों किनारों को टीन से घेर दिया गया है l

IMG 20240826 154337

निगरानी के लिए पूरे इलाके में अतिरिक्त सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं, साथ ही आंदोलनकारियों को रोकने और कल अशांति से बचने के लिए डीसी रैंक के कई पुलिस अधिकारी, कॉम्पैक्ट फोर्स, आरएएफ, वाटर कैनन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल दूसरे जिलों से लाये जा रागे है l अब पूरा बंगाल के साथ पूरे देश और विदेश के लोगों की नज़र कोलकाता के नावान्न पर कल टिकी रहेगी l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment