देश के पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता नटवर सिंह 95 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया l उनका गुरुग्राम के वेदांत अस्पताल में इलाज चल रहा था l उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था l कुंवर सिंह के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्रियों ने संवेदना व्यक्त की l
नटवर सिंह राजस्थान जिले के भरतपुर के रहने वाले थे l इन्होंने अजमेर के एलीट मेंयों कॉलेज और ग्वालियर के सिंधिया कॉलेज से पढ़ाई की साथ ही उनकी उच्च शिक्षा सेंट स्टीफन कॉलेज से हुई l उन्होंने बाद में इंग्लैंड के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई पूरी की l उनके पिता राज दरबार में अहम पद पर कार्यरत थे l1953 में नटवर सिंह को भारतीय विदेश सेवा ( IFS )के लिए नियुक्त किया गया aur 31 साल तक उन्होंने सेवा दी l उन्होंने न्यूयोर्क, चीन, इंग्लैंड, पाकिस्तान, जमेका, जम्बिया जैसे देशों में सेवा की l इसके बाद 1984 में उन्होंने इस्तीफा दिया और कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए l इस साल उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया l
नटवर सिंह 2004 से 2005 तक भारत का विदेश मंत्री रहे l उनके विदेश मंत्री बनने से पहले और बाद में उनकी प्रशासनिक गतिविधिया महत्वपूर्ण रही l