नई दिल्ली : ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अपने देश में भी भारत के ‘आधार कार्ड’ जैसा सिस्टम शुरू करना चाहते हैं। इसे लेकर उन्होंने कल मुंबई पहुंचकर सबसे पहले इन्फोसिस कंपनी के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि से मुलाकात की।
आधार प्रोग्राम शुरू करने में नंदन नीलेकणि की सबसे अहम भूमिका रही है। स्टार्मर ने कहा कि भारत का आधार प्रोग्राम बहुत सफल है और वे इससे सीखना चाहते हैं।
इसके अलावा स्टार्मर ने आज मुंबई में पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान ब्रिटेन-भारत में हल्की मल्टीरोल मिसाइल की सप्लाई पर एग्रीमेंट हुआ। स्टार्मर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थायी सदस्यता का भी समर्थन किया।
उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलेंगी। वहीं, PM मोदी ने कहा कि स्टार्मर के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में प्रगति हुई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की फाइनेंशियल कैपिटल मुबंई पहुंचे ब्रिटिश पीएम किएर स्टार्मर से मुलाकात की है. गुरुवार को महाराष्ट्र के राजभवन में हुई इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दोनों नेता गर्मजोशी से हाथ मिलाते और हंसते दिख रहे हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बुधवार को दो दिवसीय भारत दौर पर पहुंचे हैं और उनका कहना है कि भारत-ब्रिटेन के बीच हाल ही में हुआ मुक्त व्यापार समझौता बेहद अहम है.
बुधवार को उन्होंने कहा कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के तहत दोनों देशों के लिए अभूतपूर्व अवसर बने हैं. स्टार्मर ने कहा, ‘यह यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद ब्रिटेन का सबसे बड़ा व्यापार समझौता है. मेरा मानना है कि यह भारत का भी सबसे बड़ा समझौता है इसलिए यह बेहद अहम है.’
भारतीय ट्रेनर ब्रिटिश एयर फोर्स को ट्रेनिंग देंगे
पीएम मोदी और स्टार्मर ने इंडो-पेसिफिक, पश्चिम एशिया और यूक्रेन संघर्ष पर भी चर्चा की। वहीं, रक्षा सहयोग के क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन ने सैन्य प्रशिक्षण समझौता किया है, जिसके तहत भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग प्रशिक्षक अब ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स में ट्रेनर के रूप में काम करेंगे।
इस साल जुलाई में लंदन यात्रा के दौरान दोनों देशों ने व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) पर हस्ताक्षर किए थे। मोदी ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच आयात आसान होगा। इससे कारोबार बढ़ेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
अब तक की सबसे बड़ी बिजनेस टीम के साथ भारत पहुंचे स्टार्मर
स्टार्मर भारत के साथ इसी साल हुए व्यापार समझौते पर विस्तृत बातचीत करने के लिए बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि यह भारत पहुंचा ब्रिटेन का अब तक का सबसे बड़े व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल है जिसमें 100 से अधिक कंपनियां और संगठन प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ आए हैं.
यात्रा के दौरान यह भी घोषणा की जाएगी कि 64 भारतीय कंपनियां ब्रिटेन में सामूहिक रूप से 1.3 अरब पाउंड (लगभग 1.75 अरब डॉलर) का निवेश करेंगी.