पांडेश्वर (आसनसोल ) : पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल के अध्यक्ष एवं पांडेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती फिर एक बार सुर्खियों में हैं। इस बार वजह जिला वन अधिकारी (डीएफओ) को सरेआम जलील करना है। इस वाकये का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल है। पूरे मामले को लेकर एक ओर जहां विवाद गहराया गया है, वहीं राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने मामले में तृणमूल विधायक पर निशाना साधा है।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक कार्यक्रम के दौरान जिला शासक और मंत्री की मौजूदगी में ही तृणमूल के जिलाध्यक्ष व विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती सरेआम जिला वन अधिकारी (डीएफओ) को कड़े लहजे में बातें कह रहे हैं। उन्हें खरी-खोटी सुनकर सबके सामने जलील किया गया।
यही नहीं, विधायक ने अपने समर्थन में पहले तो अजीब सा तर्क भी दे डाला। उनका दावा था कि पेड़ लगाने की पहल से उनके वोट बैंक को नुकसान पहुंचेगा और यह पूरा षड्यंत्र डीएफओ द्वारा रचा जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स भी चुटकी ले रहे हैं कि आखिर पेड़ लगाने से विधायक जी के वोट कैसे कम हो जाएंगे? जबकि, सभा-समारोह में विधायक जी चिल्ला-चिल्ला कर ढोल पीटते हैं कि उन्होंने अपने क्षेत्र में काफी विकास किया है।

बहरहाल मामला पांडेश्वर का था तो पूर्व विधायक व भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी इस अवसर को कैसे हाथ से जाने देते, उन्होंने फौरन मामले का संज्ञान लिया और नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती पर शब्दभेदी वाण दाग डाले। तिवारी ने ओपन चैलेंज देते हुए कहा कि “नाटकबाज नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को हराने के लिए भाजपा कार्यकर्ता ही काफी हैं।” उन्होंने मांग की कि जिस तरह से एक सरकारी अधिकारी को अपमानित किया गया है, उसके लिए विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
वीडियो वायरल होने के बाद अपनी सफाई में नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि अगर उनकी बातों से किसी को ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए क्षमा मांगते हैं। इस घटना के बाद पांडेश्वर क्षेत्र का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।












