डॉक्टर अभया केस की बरसी पर नबान्न मार्च, राणिगंज से अविक मंडल गिरफ्तार

single balaji

कोलकाता/राणिगंज — पश्चिम बंगाल में डॉक्टर अभया रेप और मर्डर केस की पहली बरसी पर 8 अगस्त को नबान्न (राज्य सचिवालय) की ओर एक बड़े विरोध अभियान का आयोजन किया गया था। इस अभियान का आह्वान दिवंगत महिला डॉक्टर के माता-पिता ने किया था। हजारों प्रदर्शनकारियों के जुटने से पहले ही पुलिस ने राजधानी के कई इलाकों में भारी बैरिकेडिंग कर दी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इन्हें तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद कई लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए।

इनमें राणिगंज के युवा बीजेपी नेता अभिक कुमार मंडल का भी नाम सामने आया। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी और सोमवार को रणिगंज के पंजाबी मोड़ चौकी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ता चौकी के बाहर जमा होकर नारेबाजी करने लगे।

सूत्रों के अनुसार, हावड़ा पुलिस की एक टीम अभिक मंडल को अपने साथ ले जाने राणिगंज पहुंची थी, लेकिन इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई। हालात कुछ देर के लिए तनावपूर्ण बने रहे।

बीजेपी युवा नेता अरिजित रॉय ने आरोप लगाया कि, “अभिक मंडल को सिर्फ नबान्न अभियान में शामिल होने के लिए टारगेट किया जा रहा है। अगर हावड़ा पुलिस के पास गिरफ्तारी का ठोस कारण नहीं है, तो हम उन्हें ले जाने नहीं देंगे।”

डॉक्टर अभया केस, जिसने पूरे बंगाल को हिला दिया था, आज भी जनता के बीच न्याय की पुकार को जिंदा रखे हुए है। विपक्ष का आरोप है कि तृणमूल सरकार और पुलिस प्रशासन इस आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सरकार का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है।

ghanty

Leave a comment