कोलकाता, शनिवार।
कोलकाता की सड़कों पर शनिवार को ‘नबान्न अभियान’ के दौरान माहौल अचानक गरमा गया, जब पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हो गई। प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड खींचे, धक्का-मुक्की की और “न्याय चाहिए, अन्याय नहीं” के नारे लगाए।
यह आंदोलन आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ हुई निर्भयता से बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में आयोजित किया गया था। पीड़िता के परिवार को अब तक न्याय न मिलने से गुस्साए लोगों ने नबान्न अभियान के तहत सड़कों पर उतरकर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।
घटनास्थल पर रेखा पात्र समेत कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस बैरिकेड खींचते और जवानों से उलझते देखा गया। पुलिस ने हालात काबू में रखने के लिए कई जगहों पर बैरिकेड लगाए, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें तोड़ने की कोशिश की।
प्रदर्शन में माहौल तनावपूर्ण हो गया और कई बार पुलिस व प्रदर्शनकारियों में टकराव की स्थिति बनी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आंसू गैस और हल्के लाठीचार्ज की भी नौबत आ गई, हालांकि पुलिस ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।
विरोध करने वालों का कहना है कि जब तक पीड़िता के दोषियों को कड़ी सजा नहीं दी जाती, तब तक आंदोलन और तेज होगा। कोलकाता की गलियों में यह संदेश गूंज रहा था—
“न्याय नहीं मिला तो नबान्न की हर दीवार हिलाएंगे।”











