27 अगस्त नबान्न चलो के आवाहन पर रानीगंज स्टेशन नबान्न की ओर जानेवाले छात्र हाथों में तिरंगा झंडा के साथ ट्रेन से रवाना हुए l आज रानीगंज के छात्र, महिला उत्पीड़न अत्याचार और बलात्कार के विरोध में नबान्न पहल के लिए रवाना हुए।
वंही नबान्न जानेवाले को दुर्गापुर स्टेशन पर रोकने का प्रयास किया गया l जीआरपी पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को घेर लिया। दुर्गापुर स्टेशन पर महिलाओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध मार्च निकला गया l इस बार पुलिस ने छात्र समाज को दुर्गापुर स्टेशन पर रोकने की कोशिश की l जीआरपी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज में फाइबर की छड़ें लगाने का संदेश देने के बाद दुर्गापुर के प्लेटफार्म संख्या चार पर छात्र ओर भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये l छात्र समाज के विरोध में शामिल होने के बाद बीजेपी नेतृत्व को रोकने की कोशिश क्यों की जा रही है l यहां तक कि महिलाएं भी आक्रोशित थीं lदुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त उत्साह देखा गया l मजबूरन जीआरपी पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद छात्र समाज और भाजपा समर्थक नवान्न की ओर बढ़े l आपको बता दे की छात्र समाज की ओर से मुख्यमंत्री कि पदत्याग के दावी पर 27 अगस्त 2:00 बजे नबान्न चलों का आवाहन किया गया है l