City Today News

monika, grorius, rishi

रानीगंज दुर्गापुर से नबान्न चलो के आवाहन पर नबान्न के लिये छात्र और भाजपाई हुए रवाना

27 अगस्त नबान्न चलो के आवाहन पर रानीगंज स्टेशन नबान्न की ओर जानेवाले छात्र हाथों में तिरंगा झंडा के साथ ट्रेन से रवाना हुए l आज रानीगंज के छात्र, महिला उत्पीड़न अत्याचार और बलात्कार के विरोध में नबान्न पहल के लिए रवाना हुए।
वंही नबान्न जानेवाले को दुर्गापुर स्टेशन पर रोकने का प्रयास किया गया l जीआरपी पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को घेर लिया। दुर्गापुर स्टेशन पर महिलाओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध मार्च निकला गया l इस बार पुलिस ने छात्र समाज को दुर्गापुर स्टेशन पर रोकने की कोशिश की l जीआरपी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज में फाइबर की छड़ें लगाने का संदेश देने के बाद दुर्गापुर के प्लेटफार्म संख्या चार पर छात्र ओर भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये l छात्र समाज के विरोध में शामिल होने के बाद बीजेपी नेतृत्व को रोकने की कोशिश क्यों की जा रही है l यहां तक ​​कि महिलाएं भी आक्रोशित थीं lदुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त उत्साह देखा गया l मजबूरन जीआरपी पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद छात्र समाज और भाजपा समर्थक नवान्न की ओर बढ़े l आपको बता दे की छात्र समाज की ओर से मुख्यमंत्री कि पदत्याग के दावी पर 27 अगस्त 2:00 बजे नबान्न चलों का आवाहन किया गया है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment