कांकसा में मवेशियों की रहस्यमयी मौत, लोगों में दशहत

unitel
single balaji

दुर्गापुर : कांकसा के मलानदीघी इलाके के सरस्वतीगंज में मवेशियों की अचानक रहस्यमयी मौत से इलाके में दहशत फैल गई है। पिछले दो-तीन दिनों में 12 से 14 गायों और बैलों की मौत हो चुकी है। मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मवेशी दिन में पूरी तरह स्वस्थ होकर चराई से लौटते हैं, लेकिन रात के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ जाती है। सुबह गौशाला खोलने पर मृत गायें पड़ी मिलती हैं। कुछ किसानों का कहना है कि मवेशियों का पेट अचानक फूल जाता है और फिर वे दम तोड़ देते हैं।

गांव के किसान उमा रॉय ने रोते हुए कहा, “हम दूध बेचकर ही अपने घर का खर्च चलाते हैं। अगर गायें ऐसे ही मरती रहीं, तो हमारा गुज़ारा कैसे होगा? अभी तक कोई डॉक्टर भी नहीं आया है।”

7

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ब्लॉक के पशुपालन विभाग को जानकारी देने के बावजूद कोई मदद नहीं पहुंची है। किसानों ने प्रशासन से तत्काल जांच और सहायता की मांग की है।

कांकसा पंचायत समिति के अध्यक्ष भवानी भट्टाचार्य ने बताया, “ब्लॉक पशुपालन विभाग को सूचित कर दिया गया है। जल्द ही विशेषज्ञों की टीम भेजी जाएगी और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।”

8

फिलहाल इलाके में चराई पर रोक लगाने और मवेशियों को साफ पानी व सीमित चारा देने की सलाह दी जा रही है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द कोई ठोस कदम उठाएगा।

ghanty

Leave a comment