City Today News

monika, grorius, rishi

शिल्पांचल में याद किये गये साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद

हिंदी साहित्य के कलमकार ‘उपन्यास सम्राट’ मुंशी प्रेमचंद की 145वी जयंती के उपलक्ष्य पर आसनसोल नगर निगम द्वारा एक कार्यक्रम कर उनकी जयंती मनाई गई l आसनसोल नगर निगम कार्यालय सामने उनके स्टेचू पर माल्यादान कर उन्हें याद किया गया l इस मौक़े पर चैयरमेन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे l सभी ने बारी बारी मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर माल्यदान किया l अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद एक सहित्यकार ही नहीं थे, वे एक विचारक भी थे l उस वक़्त समाज में नई चेतना का अलख जगाने वाले साहित्यकार थे l गरीब, मजदूर, दबे -कुचले लोगों की व्यथा को साहित्य के माध्यम से उठाकर लोगों में फैली भेद भाव को मिटाने वाले समाज सुधारक थे l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment