पालिका भर्ती घोटाला : CBI की फाइनल चार्जशीट में IAS अफसर का नाम

single balaji

👉 अयान शील की कंपनी पर भी आरोप, अलीपुर स्पेशल कोर्ट में आरोप-पत्र दायर

कोलकाता : राज्य के विभिन्न नगर निकायों में हुए भर्ती घोटालों की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने शुक्रवार को अलीपुर स्पेशल कोर्ट में फाइनल चार्जशीट जमा की। दावा है कि एजेंसी को म्युनिसिपल रिक्रूटमेंट करप्शन केस में कई नई जानकारी मिली है। चार्जशीट में एक IAS अफसर का नाम शामिल है। वहीं, अयान शील की कंपनी का भी नाम है।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि चार्जशीट में राज्य के IAS अफसर ज्योतिष्मान चटर्जी का नाम आरोपी के तौर पर बताया गया है। ज्योतिष्मान चटर्जी डायरेक्टरेट ऑफ़ लोकल बॉडीज़ (DLB) में एक अहम पद पर थे। वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट ज्योतिष्मान चटर्जी 2017 से 2019 तक म्युनिसिपल एंड अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में थे। उन्हें सितंबर 2018 में डायरेक्टर अपॉइंट किया गया था।
गौरतलब है कि म्युनिसिपल एंड अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट का DLB ही रिक्रूटमेंट फाइनल करता है। DLB यह भी देखता है कि रिक्रूटमेंट में किसे नौकरी मिलेगी। जांच करने वालों का दावा है कि शायद उसी मौके पर वह नगर निगम भर्ती में भ्रष्टाचार में शामिल हुआ। जांच करने वालों को ज्योतिष्मान चटर्जी के घर से कई ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स भी मिले। उसी सोर्स के आधार पर ज्योतिष्मान चटर्जी का नाम चार्जशीट में है। चार्जशीट में अयान शील की कंपनी ABS इंफोज़ोन प्राइवेट लिमिटेड का भी नाम है। इससे पहले, पहली चार्जशीट में अयान शील और साउथ दमदम नगर निगम के पूर्व चेयरमैन पांचूगोपाल रॉय का नाम था।

गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार अयान शील से मिली जानकारी के मुताबिक, ED और CBI ने भी नगर निगमों में भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। CBI ने नगर निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच की शुरुआत में ही अयान शील को मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया था। उस पर अपने उम्मीदवारों को नौकरी दिलाने के लिए अलग-अलग नगर निगमों को प्रभावित करने का आरोप था। बाद में, ED ने मामले की जांच शुरू की और चुंचुरा और कोलकाता में उसके घर और ऑफिस पर छापा मारा और 100 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली। कई सनसनीखेज बातें सामने आईं। महिलाएं भी इसमें शामिल थीं। सारी जानकारी की जांच करने के बाद, सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने चार्जशीट पेश की।

ghanty

Leave a comment