आसनसोल स्थित सेंट मैरी गरोटी हाई स्कूल की प्रिंसपल पर संगीन आरोप लगा l उसी स्कूल की छात्रा और उनके परिजनों ने यह आरोप लगाया l छात्रा का आरोप है की स्कूल की शिक्षिका मेहंदी, टिका लगाना मना करती है l और यदि वह येसा करती है तो उसे बुरी तरह पीटा जाता है l युवति ने आपने हाथों में मार खाने के चिन्ह भी दिखाये l युवति का नाम सृष्टी तिवारी है l युवति सेंट मैरी गरोटी स्कूल में कक्षा नवीं की छात्रा है l सृष्टि ने बताया राखी को लेकर उसने आपने हाथ में मेहंदी लगाई थी, जिसे स्कूल की प्रिंसपल ने देख लिया और युवती को आपने कक्ष में बुलाई और युवती के हाथों में मारी फिर युवती के अभिभावक को बुलाया गया और अभिभावक को टी सी देने की धमकी दी गई l युवती ने संगीन आरोप लगाया की ऐसा आगे भी उसके साथ हुआ है ज़ब वह सावन में सोमवार को पूजा की थी, तो टिका लगाई थी और हाथ में मौलि धागा बँधी थी, तब भी उसे पीटा गया था और मौलि धागा उतार दिया गया और टिका मिटा दिया गया था l छात्रा के अनुसार इस घटना की शिकायत थाना में दर्ज कराई गई है l हालांकि स्कूल पक्ष से सम्पर्क नहीं हो पाया है इसलिए उनकी बात नहीं रखी गई है l इस घटना से लोगों में आक्रोश है l प्रशासन को ऐसे संवेदनशील मामला को गंभीरता से लेना चाहिए और उचित कार्यवाही करना चाहिए l