City Today News

monika, grorius, rishi

फिर एक महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप

आसनसोल के मोहिशीला 3 नम्बर कॉलोनी शायेर पुकुर रहने वाले एक दंपत्ति ने आपने ही पडोसी पर स्वंगीन आप लगाया है l सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करने वाले एक व्यक्ति की पत्नी का आरोप है की वो भाड़ा घर में रहती है l वंही पास के घर में रहने वाले एक मिस्त्री उनके घर में घुस गये और उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिस की l उन्होंने कहा की रात उनके पति रात्री ड्यूटी पर गये थे उस वक़्त वो बाथरूम गई ज़ब वो बाथरूम से निकली और आपने घर का मुख्य द्वार बंद करने गई तो देखा उनके घर में शराब के नशे में उन्ही का पडोसी बैठा हुआ है l वो उसे देख कर चिलाने की कोशिस कीवतो उसने महिला का मुँह दबा दिया फिर भी वो उसे झटका देकर चिलाने लगी तो उसके घर से निकल कर भाग गया l हल्ला सुनकर मकान मालिक आये और पडोसी जूते तो प्रायः सभी केस को दबाने की कोशिस की लेकिन मेने थाना में रिपोर्ट की और उक्त मिस्त्री को पुलिस ने पकड़ किया है आज उसी का कम्प्लेन लिखाबे थाना आई हूँ l वंही महिला के पति ने कहा वो घटना के वक़्त घर पर नहीं थे ज़ब वे आये और उस मिस्त्री को बोलने गये तो उसने धमकाया और मरने उठ गये l फिलहाल आरोपी का बयान नहीं मिल सका है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment