कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी चौकी अंतर्गत कल्याणेश्वरी में ऑर्क टेलीकॉम एंड स्टूडियो फ्लॉस विजन नामक दुकान में रविवार की रात चोरी की घटना हुई l रुपये और कई समान ले उड़े चोर l चोरी कर भागते हुए चोरो कि तस्वीर पास लगी सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई l सूचना पाकर चौरंगी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज जुटाकर जांच शुरू कर दी है l दुकान के मालिक जयंत सेन ने बताया कि तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने रविवार शाम को दुकान नहीं खोली l सोमवार की सुबह दुकान खोलकर देखा तो छत टपक रहा था दुकान के सारे महंगे सामान गायब हैं। उन्हें काफी नुकसान हुआ है। चोरों ने दुकान की छत काट दी और महंगे मोबाइल फोन, कैमरे, हेडफोन, सिम कार्ड, लैपटॉप और कई अन्य सामान ले गए l उन्होंने यह भी कहा कि चोर उनकी दुकान के मोबाइल फोन में सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे l हालांकि, इस तरह की चोरी से कल्याणेश्वरी इलाके के व्यवसायी भयभीत हैं l