DRM से मिले तापस, सौंपा रेल-यात्री सुविधा से जुड़ा मांगपत्र

single balaji

आसनसोल : रानीगंज के तृणमूल विधायक तापस बनर्जी ने आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक (DRM) विनीता श्रीवास्तव से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान रेल यात्री सुविधा से जुड़े मुद्दों को लेकर दोनों के बीच अहम बैठक हुई। DRM दफ्तर में हुई इस बैठक के दोनों पदाधिकारियों ने एक – दूसरे का सम्मान और स्वागत किया। मौके पर विधायक ने रेल यात्री सुविधा से संबंधित एक मांगपत्र DRM को सौंपा।

विधायक तापस बनर्जी ने बताया कि उन्होंने डीआरएम से शिष्टाचार भेंट की और उनसे उखड़ा स्टेशन और रानीगंज स्टेशन पर दूरगामी ट्रेनों के ठहरावों सहित रेलवे ट्रैक के नवीनीकरण की आवश्यकता और रानीगंज विधानसभा में मंगलपुर और बाबूइशोल में रेल क्रॉसिंग के नवीनीकरण पर चर्चा की।

ghanty

Leave a comment