बाराबनी: पश्चिम बंगाल के बाराबनी थाना क्षेत्र से लापता हुई छात्रा को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया। यह छात्रा 20 फरवरी 2025 को माध्यमिक परीक्षा देने के लिए जामग्राम हाई स्कूल गई थी, लेकिन वहां से अचानक लापता हो गई। इतना ही नहीं, वह परीक्षा भी नहीं दे सकी।
📌 गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

छात्रा के अचानक गायब होने से परिवार वाले बेहद चिंतित हो गए। जब परीक्षा के दौरान स्कूल से उसके घर फोन किया गया, तो कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिली। परिवार ने बाराबनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
🕵️♂️ दिल्ली में मिला सुराग, प्रेम प्रसंग का शक!

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गांव के एक युवक से छात्रा की करीबी थी। इसके बाद पुलिस ने गुप्त रूप से खोजबीन शुरू की और आखिरकार दोनों का सुराग दिल्ली में मिला। वहां वे एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे।
🚔 बाराबनी पुलिस टीम की दिल्ली तक की तलाश
बाराबनी थाने की चार सदस्यीय पुलिस टीम 11 मार्च को दिल्ली रवाना हुई। 13 मार्च को दिल्ली पहुंचकर छात्रा और युवक को बरामद किया गया। 15 मार्च की रात को दोनों को बाराबनी लाया गया।

💬 परिवार ने जताई राहत, पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट
जब पत्रकारों ने छात्रा की मां से बात की, तो उन्होंने पूरी घटना पर दुख जताया, लेकिन पुलिस की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बेटी सुरक्षित मिल गई, यही सबसे बड़ी बात है।

















