मुर्गासाल की नीलम सपरा और सुमन अग्रवाल पर कई महिलाओं से करोड़ों रूपये ठगने का आरोप लगाती हुई गुरप्रीत और मीनाक्षी बैठी, नीलम के घर के सामने धरना पर

unitel
single balaji

IMG 20240309 192948

आसनसोल के मुर्गासाल में गुरप्रीत सिंह भरारा और मीनाक्षी मेहता नीलम सापरा के घर के सामने धरना पर बैठ गई l उनका आरोप है कि उनकी सहेली नीलम ने अपने कार्य के लिए, मुनाफा का लालच दे कर बारी बारी से 20 – 20 लाख रूपये दिसंबर 2021 में उधार लिए थे । उस वक़्त उसने समय समय पर कुछ कुछ कर पैसा मुनाफे के साथ वापस करने का वादा किया था। 7/8 महीने तक तो वो ठीक थी किन्तु उसके बाद टाल बहाना करने लगी। जब हमलोगों ने जोर दिया तो, उसने सिग्नेचर होटल के पीछे रहने वाली सुमन अग्रवाल जो कि सुरेश अग्रवाल की पत्नी है, के घर ले जाकर कहा कि पैसा मैंने इनके पास लगवाया है, और उनसे नीलम ने कागज लिखवा कर दिये कि मैं ग्रांटर हूं , हम दोनों ने मिलकर पैसे लिए हैं , हम दोनों मिलकर वापस करेंगे। आज के डेट में सुमन अग्रवाल अपने पति के साथ घर छोड़ कर फरार हैं, और अब नीलम हमारे पैसे देने से इंकार कर रही है l हमें अब पता चला है कि हमारी तरह बहुत से लोग हैं, जिनसे इन्होंने पैसे लिए हैं। प्रश्न है कि कम से कम करोड़ रूपये नीलम और सुमन ने मिलकर गबन किये हैं l किसी कारण से वो लोग सामने नहीं आ रहे l इन्होंने पिछले दिनों डेढ़ लाख रूपये चेक के जरिये वापस भी किये हैं और एक चेक 4 लाख का बाउंस भी हुआ है। बाध्य होकर हम नीलम जिनके पति का नाम प्रमोद सापरा है, उनके घर के सामने धारना दे रहे हैं। हम कानूनी कार्यवाही भी करेंगे। हमारा अनुरोध है कि हमारे पैसे वापस दिलाने में मदद करें और जिन लोगों तक हमारी बातें पंहुच रही हैं, वे ऐसी औरतों से सावधान हो जायें l
वहीं जब नीलम के पति प्रमोद सापरा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको सब कुछ कहने की छूट है l मेरी पत्नी पर जो आरोप लगा रही हैं, उनलोगों के पास मेरी पत्नी को पैसे देने के कोई ठोस कागजात नहीं हैं। जिस सुमन के लिखे कागज हैं, ये उनसे मांगें या हमारे बिरुद्ध कोई सबूत हो तो दिखाएं l

ghanty

Leave a comment