अंडाल : सूरज नाथ दुबे मेमोरियल ट्रस्ट फॉर एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर की ओर से शुक्रवार को शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मौके पर पांचवा वार्षिक चित्रांकन, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन चित्तरंजन इंस्टीट्यूट अंडाल में किया गया। शिक्षा, कला एवं शिल्प, विज्ञान तथा सामाजिक मूल्य के अन्य क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। आजीवन सेवा देने के लिए अंडाल ब्लॉक के सेवानिवृत्त शिक्षकों को अभिनंदन किया गया और इसी ब्लॉक के सभी स्कूलों के मेधावी छात्रों जिन्होंने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है, उन्हें भी सम्मान प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। युवा प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सेवानिवृत्त IAS अधिकारी व लेखक श्रीराम दुबे, उखड़ा आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह, महावीर स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश शर्मा, RPF इंस्पेक्टर बीबी शर्मा, शशि भूषण दुबे, अंडाल थाना प्रभारी मेघनाद मंडल के नेतृत्व में उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक तापस बनर्जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए माध्यमिक टॉपर्स को सम्मानित किया। डीवीसी, डीएसटीपीएस के प्रबंधक (सीएसआर) मोहम्मद शमीम विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर सचिव अवनी भूषण दुबे, शिक्षक बिजय आर्या, मुनीर शमी, सुशांत शेखर, विजय दास, अमित शाव, विजय ठाकुर, धनुषधारी रॉय, मोहमद अख्तर हुसैन आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन विजय आर्य, विजय दास और शिक्षिका सोना सिंह ने किया।












