City Today News

monika, grorius, rishi

लगातार बारिश से आसनसोल में गौशाला को भारी नुकसान: हरी घास की फसल और चारदीवारी बह गई!

निज संवाददाता, आसनसोल : गुरुवार की रात हुई भारी बारिश से गारुई नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे आसनसोल कल्ला दोमोहनी गौशाला पूरी तरह डूब गया। हरी घास की फसलें और चारदीवारी को भारी नुकसान पहुंचा। शनिवार को स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है.

गौशाला ट्रस्ट के लोगों ने कहा कि भविष्य में प्रशासन के सहयोग से गौशाला की सुरक्षा के उपाय किये जायेंगे. ताकि ऐसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान हरी घास की फसल और गौशाला की चारदीवारी को नुकसान न हो। गारूई नदी के बढ़ते जलस्तर से गौशाला को हुई व्यापक क्षति की भरपाई में समय लगेगा. जल्द से जल्द चारदीवारी का पुनर्निर्माण कराया जाए। अन्यथा बाहरी जानवर जाकर हरी घास की फसल को नष्ट कर देंगे।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment