City Today News

monika, grorius, rishi

जनता की अवाज़ को दमन नही कर सकती ममता : अजय पोद्दार, विधायक कुल्टी

भाजपा का 12 घंटे बंगाल बंद का आह्वान पर जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया आसनसोल शिल्पांचल में भी इसका प्रभाव देखने को मिला , कुल्टी विधानसभा में भाजपा का जबरदस्त बंद का असर देखने को मिला , कुल्टी विधायक के अध्यक्षता में कुल्टी के विभिन्न जगहों पर ममता बैनर्जी की तृणमूल सरकार का जबर्दस्त विरोध किया गया इस विषय पर विधायक अजय पोद्दार ने कहा कि पश्चिमी बंगाल में अराजकता का साशन चल रहा है, सरकारी अस्पतालों में महिला डॉक्टरों के साथ दुष्कर्म ओर हत्यायें हो रही है बंगाल में नारी समाज सुरक्षित नही है, इसका जब छात्र समाज नबंनो घेराव करते है तो उनपर पुलिस द्वारा अत्याचार कर लाठीचार्ज करवा दिया जाता है, जिसके विरोध में 12 घंटे का बंगाल बंद का आह्वान भाजपा ने किया, आज हमलोगों ने कुल्टी में चक्का जाम कर दिया , दुकानों को बंद कर दिया जिससे यहां की पुलिस घबरा गई और हमारे कार्यकर्ताओ पर अत्याचार किया, हमलोगों को ग्रिफ्तार भी किया गया लेकिन ममता की पुलिस हमलोगों को पकड़ कर नही रख सकी, आंदोलन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं को रिहा करने पड़ा, इस तरह से सड़कों पे उतरकर भाजपा पीड़ित परिवार के लिए न्याय मांगता रहेगा।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment