City Today News

monika, grorius, rishi

अवैध कब्ज़ाधारियों पर और भी सख्त मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कहा जिस इलाके में होगा अतिक्रमण, उस इलाके के पार्षद, नेता को करें गिरफ्तार

IMG 20240627 151506

लोकसभा चुनाव में अगली बार के अपेक्षा तृणमूल कोंग्रेस का सीट भले ज्यादा आये हो लेकिन तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी इलाके के हिसाब से आये जनादेश से ख़ुश नहीं है l तभी लगातार बैठक कर सभी नेता कार्यकर्ताओ की क्लास ले रही है l इनदिनों राज्य में अतिक्रमण को लेकर दीदी काफ़ी एक्टिव दिख रही है l पहले नगर पालिका के करता धर्ताओ को सख्त निर्देश दिये l आज प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की हमारी सरकार होकर्स के लिए बहुत कार्य की है l किन्तु ये होकर्स और होकर्स यूनियन के नेताओं को देखना चाहिए l जोर जबरजस्ती जमीन दखल करना l सरकारी जमीन पर दखल जमा कर दिन प्रतिदिन बढ़ाते जाना अब बर्दास्त नहीं किया जायेगा l जिस इलाके में ऐसा हो रहा है उस इलाके के पार्षद और जिला अध्यक्ष ऒर कार्यवाही होंगी l ये उनकी जिम्मेदारी है की उनके इलाके में अतिक्रमण ना हो l वंही उन्होंने आसनसोल में तालाब भराई कर घर बनाने का आरोप किसी आर आर एस एस नेता पर लगाया l कहा मलय घटक ने कहा किसी नेता ने तालाब भराई कर घर बना लिया है l पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही l ज्ञात हो की ममता बनेटजी ने 2 दिन आगे ही सभी नगर पालिका को अवैध दखल किये अतिक्रमण पर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया था l उसके बाद से राज्य के कई जगह बुलडोज़र चलने की खबरें आने लगी l आसनसोल नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चैतली तिवारी ने कटाक्ष करते हुए पोस्ट किया है की सबसे पहले सरकारी जमीन पर बनाई गई सभी पार्टी कार्यालय को तोड़ा जाना चाहिए l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment