आसनसोल में पुलिस कमिश्नर ऑफिस और जिला भवन का उद्घाटन, जनता को मिलेगा सीधा लाभ

unitel
single balaji

आसनसोल।
पश्चिम बर्दवान जिले के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जिले को अपना स्वतंत्र जिला कार्यालय मिल गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व बर्दवान से वर्चुअल माध्यम से आसनसोल के कल्याणपुर हाउसिंग स्थित नए जिला कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही आसनसोल-जेल परिसर के पास बने आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय का भी शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बर्दवान अब अपने प्रशासनिक ढांचे में और मजबूत होगा। लोगों को सरकारी कार्यों के लिए अब दूसरे जिलों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

🔹 नई परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री ने कई विकास योजनाओं का भी ऐलान किया। इनमें 9 करोड़ रुपये की लागत से जिले की सड़कों का निर्माण और मरम्मत, 9 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना, दोहमनी में आधुनिक मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण और आसनसोल जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की शुरुआत शामिल है। इसके अलावा पात्र लाभार्थियों को भूमि पट्टा भी सौंपा गया।

🔹 जिला प्रशासन को मिलेगी मजबूती
नए प्रशासनिक भवन और पुलिस कमिश्नर कार्यालय के उद्घाटन से शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली को गति मिलेगी। अब लोगों को पासपोर्ट सत्यापन से लेकर भूमि से जुड़ी समस्याओं तक के लिए स्थानीय स्तर पर ही समाधान मिलेगा। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी।

🔹 कार्यक्रम में मौजूद रहे दिग्गज
कार्यक्रम में राज्य के कानून एवं न्याय मंत्री मलय घटक, जिला शासक एस. पन्ना बलम, पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी, जमुरिया विधायक हरेराम सिंह, रानीगंज विधायक तापस बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव शिवदासन दासू, आसनसोल के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, वाशिमुल हक, मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी एवं सुब्रतो अधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

🔹 आर्थिक विकास की दिशा में बड़ा कदम
आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभू झा ने कहा कि इस कदम से जिले की आर्थिक और सामाजिक स्थिति और सुदृढ़ होगी। व्यापार और उद्योग के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को भी नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी।

ghanty

Leave a comment