👉 ADPC के IC सालानपुर अमित हाती बने बारूईपुर में IC कैनिंग
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में निरीक्षक (इंस्पेक्टर) रैंक के पुलिस अधिकारियों में व्यापक फेरबदल किया गया है। राज्यभर में 175 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले से संबंधित आदेश जारी किया गया है। ADG (L&O) द्वारा जारी इस आदेश में फेरबदल किए गए इंस्पेक्टरों को अविलंब अपना प्रभार लेने को कहा गया है। साथ ही इस आदेश को सार्वजनिक सेवा के हित में करार दिया गया है। तबादले किए गए पुलिस अधिकारियों में इंस्पेक्टर, सीआई, कोर्ट इंस्पेक्टर आदि शामिल हैं।
आदेश में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (ADPC) के सालानपुर थाना के निरीक्षक प्रभारी (IC) अमित हाती का भी नाम है। उनका तबादला बारूईपुर पुलिस डिस्ट्रिक्ट के कैनिंग थाना में किया गया है। वे कैनिंग थाना के निरीक्षक प्रभारी (IC) बनाए गए हैं।
इसके साथ ही उत्तर से लेकर दक्षिण बंगाल तक में कुल 175 इंस्पेक्टरों का फेरबदल किया गया है।
किन-किन इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला? देखें आदेश👇🏿












