City Today News

डीवीसी और दुर्गापुर बैराज से ज्यादा पानी छोड़े जाने के कारण दामोदर नदी के किनारे तटीय इलाकों में बाढ़

कम दबाव के कारण लगातार हुई बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है l परिणामस्वरूप, डीवीसी अधिकारियों ने लगातार तीन दिनों से बंगाल की झारखंड सीमा पर पंचेत और मैथन जलाशयों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है है। मैथन जलाशय से 40 हजार क्यूसेक और पंचेत जलाशय से 1 लाख 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की ख़बर है l दोनों जलाशयों से 1 लाख 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है l
इसके अलावा, दुर्गापुर बैराज प्राधिकरण ने भी दामोदर नदी में जल स्तर बढ़ाने से पानी छोड़ना शुरू कर दिया है l दुर्गापुर बैराज अधिकारियों ने बुधवार सुबह आठ बजे से 257000 क्यूसेक पानी छोड़ना शुरू कर दिया। छोड़े गए पानी की मात्रा बढ़ जाने के कारण दामोदर के किनारे के तटीय इलाकों में बाढ़ आ गई है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment