मैथन : एग्यारकुंड प्रखंड अंतर्गत मेढ़ा पंचायत भवन में सोमवार को मैथन सिरामिक लिमिटेड व अशर्फी अस्पताल धनबाद के सहयोग से सीएसआर के तहत आम लोगों के बीच निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कैंसर ब्लड शुगर, नेत्र जॉच, हार्ड संबंधित समस्याओं की जांच की गई । लोगों को मुफ्त मे दवाइयां भी बांटी गई। शिविर का संचालन मैथन सिरामिक लिमिटेड के डायरेक्टर अजय शर्मा ने किया । उन्होंने कहा कि मिथन सिरामिक के द्वारा पूर्व में भी इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया है । हमारी कामना यह है कि लोग स्वस्थ रहें मस्त रहे ।
मौके पर प्रदीप अग्रवाल, दीपक कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, गोविंद प्रसाद, रितिका तुलसियान, आनंद चौरसिया, शीतलेश भंडारी, राजीव गोप, मधुलिका राय चौधरी, दीपांकर प्रमाणित, विवेक सरकार, शिव आशीष लाल, ऐश्वर्या प्रभा, ध्रुव अग्रवाल, ,मनोज राउत आदि उपस्थि थें।