• nagaland state lotteries dear

माँ मेला बूढ़ी मंदिर की दान पेटी से नगद उड़ा ले गये चोर

चोरो ने अब भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा l आसनसोल के कन्यापुर अंतर्गत कल्याणपुर हाउसिंग स्थित माँ मेला बूढ़ी मंदिर में चोरो ने कल रात चोरी की घटना को अंजाम दिया l बुधवार सुबह ज़ब मंदिर के पंडित मंदिर खोले तो देखा की मंदिर का पूरा लाइट ऑफ हैं l उसने इसकी जानकारी मंदिर कमिटी के लोगों को दी l लोग पंहुचे और देखा तो मंदिर के लाइट का मैन स्विच ही ऑफ किया हुआ था, पूरे मंदिर का लाइट काटा गया था l ज़ब लाइट ऑन किया गया तो देखा की दान पेटी टुटा हुआ हैं उसमे रखें रुपये गायब हैं l हालांकि चोरो ने दान पेटी के अलावा कुछ भी नहीं चुराया l चोरो ने मंदिर में घुसते समय सब से पहले सारा लाइट जान कर ऑफ कर दिया था ताकि मंदिर में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड ना हो l हालांकि सीसीटीवी में उ के ढूकने की वीडियो देखि जा रही हैं किन्तु उसके बाद लाइट ऑफ हो जा रहा हैं l फिलहाल घटना की ख़बर स्थानीय नार्थ थाना में दर्ज करा दी गई हैं l पुलिस मौक़े पर पंहुचकर जांच कर रही हैं l लेकिन लोगों का कहना हैं की अब चोरो को भगवान का डर नहीं रहा गया तो आम लोगों के घर कैसे सुरक्षित रहेंगे l

ghanty

Leave a comment