बुधवार दोपहर को दुर्गापुर के विद्यासागर एवेन्यू स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में बंगाल के आठ भाजपा संगठनात्मक जिलों बांकुड़ा, बिष्णुपुर, बीरभूम, बोलपुर, बर्दवान सदर, बर्दवान दुर्गापुर, आसनसोल और पुरुलिया के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में हुगली की पूर्व सांसद लॉकेट चट्टोपाध्याय, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लक्ष्मण घरुई, शालतोड़ा की विधायक चंदना बाउरी और अन्य लोग शामिल हुए। भाजपा की पूर्व सांसद लॉकेट चट्टोपाध्याय ने कहा, आज”रवींद्रनाथ की पुण्यतिथि है l आज जो लोग रवीन्द्रनाथ की वजह से बने हैं, रवीन्द्रनाथ उनसे भी बड़े थे। रवीन्द्रनाथ आज उनकी सड़कों पर पड़े हैं। रवीन्द्रनाथ द्वारा लिखित राष्ट्रगान वाले देश में रवीन्द्रनाथ की टूटी हुई मूर्ति सड़क पर गिरी हुई है। हम उस बांग्लादेश को नहीं जानते हैं l मोबाइल पर इंटरनेट के माध्यम से खंडित छवि को देखकर ऐसा लगता है कि यह कैसा आंदोलन है। आरक्षण आंदोलन कहां से कहां आ गया है? यह बांग्लादेश बहुत अपरिचित लगता है l हम शांति लौटने की प्रार्थना करते हैं। हम उस बांग्लादेश को नहीं जानते जहां बांग्लादेश का राष्ट्रगान लिखने वाले रवीन्द्रनाथ टैगोर की मूर्ति आज फुटपाथ पर गिरी हुई है l इसी तरह से पूर्व भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने बांग्लादेश में रवीन्द्रनाथ की मूर्ति तोड़े जाने की घोर निंदा की l