लॉकडाउन में सीखा तायक्वांडो, अब तीन बहनों ने जीता राष्ट्रीय स्वर्ण पदक

single balaji

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की अभ्या की जयंती पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल की तीन बहनों को सम्मानित किया। ये बहनें सुचिता चटर्जी, रंजीता चटर्जी और सुपीता चटर्जी हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने माता-पिता की सलाह पर तायक्वांडो का प्रशिक्षण लिया और आज राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता बनकर देशभर में प्रेरणा बनीं।

abs academy of nursing

लॉकडाउन में शुरू किया प्रशिक्षण

2020 में जब पूरा देश कोरोना के कारण लॉकडाउन में था, तब इन तीनों बहनों के पिता बामा प्रसाद चटर्जी और मां सुनेत्रा चटर्जी ने उन्हें फिट रहने के लिए तायक्वांडो सीखने की सलाह दी। घर पर ही सुभो गांगुली नामक प्रशिक्षक ने उन्हें तायक्वांडो सिखाना शुरू किया। लॉकडाउन समाप्त होते ही तीनों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और जीत दर्ज की।

इसके बाद उन्होंने राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया।

56f2cec8 9fc1 48b4 8469 7cf5512fc0cc

प्रतिभा बनी देश की प्रेरणा

सम्मान समारोह में सुचिता चटर्जी ने कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि हम यहां तक पहुंचेंगे। हमारे माता-पिता और प्रशिक्षक ने हमें यहां तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हर लड़की को आत्मरक्षा के लिए तायक्वांडो जैसे गुर जरूर सीखने चाहिए।”

nag

अभ्या की जयंती पर सम्मान

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घटी अभ्या रेप और हत्या की घटना को याद करते हुए सुचिता ने कहा, “देश की हर बेटी अभ्या है और हर एक अभ्या को आत्मरक्षा के लिए काली और दुर्गा रूपी बनना चाहिए।”

sri jagdambha

भाजपा विधायक ने व्यक्त किया गर्व

सम्मान समारोह के दौरान भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “इन तीन बहनों की प्रतिभा और आत्मविश्वास हर युवती के लिए प्रेरणास्रोत है। मैं हर बेटी से आग्रह करती हूं कि वे अपनी छिपी प्रतिभा को जागृत करें और काली व दुर्गा का रूप धारण करें।”

ghanty

Leave a comment