लाल बाजार कोऑपरेटिव चुनाव: 9 प्रत्याशी विजयी, कोयला मजदूरों को बड़ी राहत

single balaji

बराकर। बीसीसीएल एरिया 12 के दामागोड़िया कोलियरी अंतर्गत लाल बाजार कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी का चुनाव शुक्रवार देर शाम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
चुनाव पर निगरानी के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर अभिजीत घोष एवं एक अन्य अधिकारी मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से कुल्टी थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज कृष्लेंदु दत्ता पुलिस बल के साथ चुनाव स्थल पर डटे रहे।

इस चुनाव में दिनेश चौहान, अशोक माजी, भैरव मंडल, गणेश बाउरी, माधव बाउरी, राजेश कुमार समेत कुल 9 प्रत्याशी विजयी घोषित हुए। राज्य सरकार की ओर से सभी को प्रमाणपत्र सौंपा गया।

विजयी प्रत्याशी दिनेश चौहान ने कहा कि यह चुनाव हर 5 साल में होता है। कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य है कोयला मजदूरों को साहूकारों के चंगुल से बचाना और ज़रूरतमंद परिवारों को सस्ते लोन उपलब्ध कराना। यह लोन श्राद्ध, विवाह और अन्य सामाजिक अवसरों पर भी दिया जाता है।

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद स्थानीय लोगों और यूनियनों ने विजयी प्रत्याशियों का भव्य स्वागत किया। मौके पर यूनाइटेड कोल वर्क्स के समर्थक मोनी राय, अरमान खान, सुभोदीप मुखर्जी, धर्मेंश दावे समेत कई यूनियन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि नई टीम मजदूरों के हितों के लिए और अधिक योजनाएं लागू करेगी तथा श्रमिकों की आर्थिक परेशानियों को कम करने में अहम भूमिका निभाएगी।

🔹 इस खबर के प्रमुख बिंदु

  • बीसीसीएल एरिया 12 के दामागोड़िया कोलियरी अंतर्गत लाल बाजार कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी का चुनाव संपन्न
  • 9 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, राज्य सरकार की ओर से प्रमाणपत्र जारी
  • कोयला मजदूरों को साहूकारों के चंगुल से बचाने के लिए सस्ते लोन की सुविधा
  • चुनाव स्थल पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था
ghanty

Leave a comment