हावड़ा : शुक्रवार को महा अस्टमी के शुभ अवसर पर बेलूर मठ में कुंवारी पूजा किया गया l बेलूर मठ के मुख्य मंदिर के बगल में मठ परिसर में दुर्गा मंडप बनाया गया है, उस मंडप में महाराज जी मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं।आज वहां कुमारी पूजा देखने के लिए अनगिनत लोग उमड़ी l आपको बता दें कि प्रति वर्ष बेलूर मठ सहित सभी रामकृष्ण मिशन में कुंवारी पूजा का आयोजन किया जाता है l लोग दूर दूर से बेलूर मठ की कुंवारी पूजा देखने आते है l