City Today News

monika, grorius, rishi

नियोजनालय कुमारधुबी में रोजगार मेला का हुआ आयोजन

चिरकुंडा: राज्य सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में शनिवार को कुमारधुबी श्रम कल्याण केन्द्र स्थित नियोजनालय में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन बेरोजगार युवक युवतियों को सीधे रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य के तहत किया गया।मेला में बड़ी संख्या में बेरोजगारों की भिड नजर आई। वही बेरोजगारों ने राज्य सरकार के इस पहल को काफी सराहा। रोजगार मेला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।


इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया की आज के इस रोजगार मेला में कुल 2500 वेकेंसी थी जिसके तहत 2500 बेरोजगारों को सीधे रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य था। वही उन्होंने बताया की कुल 17 कंपनिया थी जो रोजगार उपलब्ध कराने का काम की।वही कुमार ने कहा की स्थानीय पांच कंपनियां थी जो आगे बढ़कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया स्थानीय कंपनी में मुख्य रूप से कुमारधुबी हॉस्पिटल है जो अपने यहां हॉस्पिटल में जॉब देने की ।रोजगार मेले में 10वीं ,12वीं और ग्रेजुएशन के छात्र छात्राओं के लिए वेकेंसी उपलब्ध थी।


इधर रोजगार मेले में पहुंचे बेरोजगार युवक ने राज्य सरकार के इस पहल की सराहना करते हुए कहा की लंबे समय से वो बेरोजगार है आज इस रोजगार मेले के आयोजन के बाद उनके बीच एक आस जगी। मौके पर नियोजन पदाधिकारी बिनोद कुमार,अमित कुमार, आनंद कुमार आदि थे। मेला में करीब 500 बेरोजगार युवक व युवतियों ने भाग लिया जिसमे 65 का चयन किया गया व 70 शोर्ट लिस्टेड रहा।।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment