कुल्टी सेल ग्रोथ फैक्ट्री के सामने तृणमूल का जल संकट पर हंगामा, CISF से झड़प!

unitel
single balaji

कुल्टी: पेयजल संकट को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कुल्टी सेल ग्रोथ फैक्ट्री के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान CISF जवानों और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। स्थिति तनावपूर्ण होते ही CISF की भारी तैनाती कर माहौल को नियंत्रित किया गया।

🔹 पानी की किल्लत से गुस्साए तृणमूल कार्यकर्ता!

तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि कुल्टी सेल ग्रोथ फैक्ट्री के आवासों में लंबे समय से पीने के पानी की गंभीर समस्या है। स्थानीय लोगों की कई शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। इसी वजह से पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।

🔹 CISF और तृणमूल कार्यकर्ताओं में तनातनी!

प्रदर्शन के दौरान CISF जवानों ने विरोधकारियों को रोकने की कोशिश की, जिससे तृणमूल समर्थकों और CISF में झड़प हो गई। हालांकि, कुछ समय बाद CISF की भारी तैनाती से स्थिति पर नियंत्रण पाया गया।

🔹 तृणमूल की चेतावनी – “पानी दो, वरना आंदोलन तेज होगा!”

तृणमूल के जिला अध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी ने साफ कहा कि यदि जल्द से जल्द पीने के पानी की समस्या हल नहीं हुई, तो आंदोलन और उग्र होगा।
“कुल्टी के लोग बुनियादी सुविधा से वंचित हैं, जबकि प्रशासन चुप बैठा है। अब हमें न्याय चाहिए!” – उज्ज्वल चटर्जी।

इस हंगामे के बाद अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस जल संकट पर कोई ठोस कदम उठाता है या नहीं!

ghanty

Leave a comment