कुल्टी। चुनावी मौसम से पहले तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कुल्टी नगर निगम के वार्ड 19 के कई सक्रिय कार्यकर्ताओं ने तृणमूल छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कुल्टी ब्लॉक माइनॉरिटी चेयरमैन जलाउद्दीन ख़ान एवं जीएस इदरीश अंसारी ने की।
इस कार्यक्रम में वार्ड 25 के काउंसिलर एस.एम. मुस्तफा, कांग्रेस के राज्य सचिव प्रांजित दा, ओबीसी चेयरमैन एडवोकेट राजेश्वर शर्मा, शाह आलम, रवी यादव, सालाउद्दीन, नईम, आतिफ़ शाह, शहनवाज़, राहुल रंजन, ज़ीशान, वाजिद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।
नेताओं ने कांग्रेस की नीतियों, जनता से जुड़े मुद्दों और आने वाले चुनाव में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की। मौके पर मौजूद नेताओं ने कहा कि
“कांग्रेस में शामिल होना सिर्फ राजनीतिक बदलाव नहीं बल्कि क्षेत्र के विकास की नई दिशा है।”
स्थानीय सूत्रों का मानना है कि इस घटना से कांग्रेस को जमीनी स्तर पर अल्पसंख्यक समुदाय में मजबूती मिलेगी और आगामी नगर निगम चुनाव में इसका असर साफ दिखेगा।
इस कार्यक्रम की खास बातें
- तृणमूल से कांग्रेस में एक साथ कई कार्यकर्ताओं का प्रवेश।
- कांग्रेस के बड़े नेताओं की मौजूदगी से कार्यक्रम को मिला वजन।
- संगठन और क्षेत्रीय विकास को लेकर कार्यकर्ताओं का संकल्प।
- अल्पसंख्यक वोट बैंक में कांग्रेस को संभावित बढ़त।











