इस संबंध में हेल्थ केयर नर्सिंग होम के प्रबंधक एम बी रेजा ने कहां सबनपुर एक ग्रामीण क्षेत्र हैं। इस क्षेत्र में नर्सिंग होम खोलने का उदेश्य ग्रामीणों की सेवा करना हैं। शहर में जाकर इलाज कराने पर मरीज का खर्च डबल हो जाता हैं और समय की भी बर्बादी होती हैं। न्यूनतम फीस में ग्रामीणों की सेवा कर चिकित्सक धर्म का पालन किया जायेग। जिससे ग्रामीणों को बेहतर सेवा मिल सके। सरकार का भी हमेशा जोर रहता हैं कि चिकित्सक ग्रामीण क्षेत्र से पलायन कर रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और ग्रामीण की सेवा के लिए यह नर्सिंग होम हमेशा तत्पर रहेगा। जिससे क्षेत्र के लोग को आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के तहत विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का इलाज किया जायेगा।
इस अवसर पर डां पी सरकार, डां सुमन दास, डां उज्जवल कुमार, डां सागरचंद्र दास, एमएन रजा , एम एस खान, टीपी चक्रवर्ती, डां एसके साहा, डां एमबी रिजा, डां जाहिर अंसारी, डां अतनुसेन गुप्ता, डां एम एम इसान, एम एम खान समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।