रिपोर्ट – संजीब कुमार यादव
कुल्टी : सेल के कोलियरी डिविजन अंतर्गत रामनगर कोलियरी प्रबंधन कार्यालय के सामने बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी ठेका श्रमिकों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। मजदूरों ने प्रबंधन पर चार माह का बकाया वेतन और बोनस न देने, पीएफ कटौती के बाद भी जमा न करने, तथा बैंक खाता न खोलने का गंभीर आरोप लगाया।
मजदूरों का कहना है कि रामनगर कोलियरी के सलानपुर सीम में करीब 107 ठेका श्रमिक काम कर रहे हैं, जो झारखंड की आउटसोर्सिंग कंपनी राकेश इंटरप्राइजेज के अधीन एक साल से कार्यरत हैं। लेकिन टेंडर की अवधि खत्म हो चुकी है और अब यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि बकाया का भुगतान कौन करेगा।
दुर्गापूजा करीब होने के बावजूद मजदूरों को बोनस तक नहीं मिला। दिनेश मंडल, मलय पाल, जयंत पाल, रूपा बाउरी और बबाई देवाशीष समेत कई मजदूरों ने बताया कि 4 माह से वेतन न मिलने के कारण वे भुखमरी के कगार पर हैं, बच्चों की स्कूल फीस भरने के पैसे नहीं हैं, और कई लोग महाजनों के कर्ज तले दब चुके हैं।
धरना से पहले प्रबंधन को लिखित चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजदूरों ने चेतावनी दी कि यदि तुरंत वेतन और बोनस का भुगतान नहीं किया गया तो वृहत्तर आंदोलन छेड़ा जाएगा, जिससे कोलियरी का कामकाज पूरी तरह ठप हो सकता है।
स्थानीय श्रमिक नेताओं का कहना है कि यदि यह समस्या जल्द हल नहीं हुई तो यह मामला श्रमिक अधिकारों का बड़ा मुद्दा बनकर क्षेत्रीय राजनीति में भी गर्मी ला सकता है।