बराकर : कुल्टी प्रेसक्लब की ओर से सोमवार की रात कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर फांडी में फांडी के नए प्रभारी सुकान्त दास को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया। जहां कुल्टी प्रेस क्लब से वरिष्ठ पत्रकार मनोज नियोगी,बंटी विश्वकर्मा, बंटी खान एवं जितेन कोरा उपस्थित थे।
मालूम हो कि बीते दिनों निकली आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी की गई तबादले के लिस्ट में कई फांडी प्रभारियों का तबादला हुआ। जहां केंदा से बराकर में प्रभारी सुकान्त दास ने अपना पदभार संभाला वही बराकर में रहे लच्छमी नारायण दास का तबादला चुरुलिया ओपि में प्रभारी के रूप में हुई। इस दौरान स्वागत कार्यक्रम के बाद प्रभारी सुकान्त दास के साथ मौजूद पत्रकारों के साथ इलाके में शांति रहे इसपर कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जहां प्रभारी सुकान्त दास ने इलाके में शांति रहे जिसपर पर हरसंभव प्रयास की बात कही।