कुल्टी में पुलिस दिवस पर मुफ्त स्वास्थ्य व नेत्र जांच, 70 लोग हुए लाभान्वित

single balaji

कुल्टी। (संजीब कुमार यादव : रिपोर्ट)
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सप्ताह व्यापी पुलिस दिवस समारोह के तहत विभिन्न थाना व विभागों में सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स टाउनशिप स्थित कुल्टी ट्रैफिक गार्ड कार्यालय में स्वास्थ्य जांच और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का नेतृत्व एएसआई सपन रजक ने किया। आसनसोल के नारायणी आई हॉस्पिटल के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में क्षेत्र के लगभग 70 लोगों ने स्वास्थ्य व आंखों की जांच करवाई।

👮 पुलिस का मानवीय चेहरा

एएसआई सपन रजक ने कहा—

“पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नहीं है, बल्कि समाज की सेवा करना भी हमारी जिम्मेदारी है। जहां भी हम तैनात होते हैं, वहां के लोग हमारे परिवार जैसे होते हैं और उनकी सुरक्षा व देखभाल हमारा दायित्व है।”

🩺 शिविर में क्या हुआ?

  • विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने आंखों की जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य स्वास्थ्य जांच की।
  • ग्रामीण व स्थानीय लोगों ने इस पहल को सराहा और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज और पुलिस के बीच विश्वास और निकटता बढ़ती है।

🌟 विशेष उपस्थिति

इस मौके पर नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के निदेशक मिहिर मंडल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

🚔 पुलिस दिवस की खास पहल

पुलिस कमिश्नरेट की ओर से इस सप्ताह में जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता कार्यक्रम और सेवा कार्य आयोजित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य है— जनता को यह संदेश देना कि पुलिस हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है।

ghanty

Leave a comment