कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फांड़ी क्षेत्र में स्थित नियामतपुर पेट्रोल पंप के पास कुमरडिहा मौजा के दाग संख्या 177 पर 42 सौतक (24 कट्ठा) जमीन को लेकर रविवार को फिर से विवाद खड़ा हो गया। यह जमीन सरकारी (वेस्ट) घोषित है, लेकिन इसके पहले भी दो पक्षों के बीच विवाद हो चुका है। स्थानीय लोगों ने कई बार कुल्टी बीएलआरओ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।
स्थानीय निवासियों का दावा है कि यह जमीन सरकारी है, लेकिन रविवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। आसनसोल जिला अदालत के अधिवक्ता मोहम्मद इजायुल हक़ अंसारी ने दावा किया कि यह जमीन उनकी तीन भाइयों और एक बहन के नाम पर है और यह सरकारी जमीन नहीं है।
रविवार दोपहर, कुल्टी बीएलआरओ सुषांत चक्रवर्ती, आसनसोल एसडीएल एंड आरओ उत्पल साहा, एसीपी (डीडी) सुमन जायसवाल, एसीपी कुल्टी शेख जावेद हुसैन अंसारी, समेत कुल्टी थाना और नियामतपुर फांड़ी की बड़ी पुलिस बल इस जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाने पहुंचे।
तब अधिवक्ता इजायुल हक़ अंसारी दो अन्य अधिवक्ताओं के साथ अधिकारियों को घेर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। काफी देर की मशक्कत और विवाद के बाद पुलिस और प्रशासन उस जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाने में सफल रहे। वहीं, अधिवक्ता इजायुल हक़ अंसारी ने आरोप लगाया कि पूरी जमीन उनकी है, फिर भी जबरन यह बोर्ड लगाया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विवाद अब कानूनी लड़ाई का रूप ले सकता है, और आसपास के अन्य सरकारी और निजी भूमि विवादों पर भी नजर रखी जा रही है।











