कुल्टी: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, कुल्टी शाखा द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य शुभारंभ मंगलवार को दिव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। सुबह श्रीपुर रोड स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में विधिवत कलश पूजन और जलाभिषेक किया गया। इसके बाद मुख्य यजमान पंकज पोद्दार एवं साक्षी पोद्दार रामायण को सिर पर धारण कर कथा स्थल—कालेज मोड़ स्थित पंकज पोद्दार के बागान—तक पदयात्रा के रूप में पहुंचे।
पूरी यात्रा जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से गुंजायमान होती रही। लगभग 151 महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर इस भव्य शोभायात्रा में भाग लिया, जिससे माहौल राममय और दिव्य बन गया। कई स्थानीय लोग भी रास्ते में खड़े होकर कलश यात्रा का स्वागत करते दिखाई दिए।
पहले दिन की कथा: शिवम शुक्ला जी महाराज का प्रेरक प्रवचन
पहले दिन कथा वाचक शिवम शुक्ला जी महाराज ने श्रीराम नाम की महिमा पर विस्तार से व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा—
“जीवन में सत्य कभी नहीं छोड़ना चाहिए। कठिनाइयाँ आएंगी, परंतु सत्य का फल अवश्य मिलता है और वह सुखद होता है। राम नाम जन्म से मोक्ष तक हर चरण में मानव का सहारा है। श्रीराम ने विष्णु अवतार होते हुए भी एक सामान्य मानव का जीवन जीकर आदर्श प्रस्तुत किया।”
महाराज ने यह भी कहा कि यदि मनुष्य श्रीराम के आचरण, त्याग और व्यवहार को अपने जीवन में उतार ले, तो मोह–माया और संकट उसके पास भी नहीं आ सकते।
पूरा कुल्टी राममय—सभी सदस्याओं की उपस्थिति
इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कुल्टी शाखा की अध्यक्ष साक्षी पोद्दार सहित शाखा की प्रमुख सदस्याएँ—
राखी गड्यान, रीना अग्रवाल, अनिता दारूका, अनु शर्मा, आशा खोवाला, शशि पोद्दार, बबीता खेतान, प्रेमलता सुद्रानिया, चेरी गोयल, ज्योति पोद्दार, खुशबू सिंघानिया, प्रीति सराफ, रिता शर्मा, रेणू पोद्दार, रिंकू सुद्रानिया, सरिता गुप्ता, शोभा अग्रवाल, उषा बेनीवाल, अनु केजरीवाल, अंकिता पोद्दार, अर्चना अग्रवाल, सुनीता मंत्री, विजेता सुद्रानिया आदि उपस्थित रहीं।
कथा परिसर में भव्य मंच, सुंदर सजावट, और राम दरबार की मनमोहक झांकी ने वातावरण को और भी पवित्र एवं आकर्षक बना दिया।












