• nagaland state lotteries dear

स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों चोरी करते व्यक्ति को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

कुल्टी में चोरी करते एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया और फिर लोगों ने उसे पुलिस को सौंपा। गुरुवार की सुबह 7 बजे कॉलेज रोड, कुल्टी पुलिस स्टेशन के पास स्थित प्रजापति मैरिज हॉल के सामने एक घर में चोरी करते हुए रंगे हाथ एक युवक को पकड़ा गया। फिर उस आदमी को सामने एक बिजली के खंभे से बांध दिया गया। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सुकुमार हाड़ी बतया और उसने स्वीकार किया कि उसने 400 रूपये चुराये है l चोर इतना ईमानदार निकला कि उससे पूछने पर उसने अपना जुर्म भी कबूला साथ ही उसे जैल में भेज देने कि बात भी कही l फिलहाल घटना कि ख़बर स्थानीय पार्षद व बोरो चेयरमैन चैतन्य माझी को दी गयी l बताया जा रहा है कि पार्षद चैतन्य ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया l

ghanty

Leave a comment