कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स के गणेश मैदान में सोमवार देर शाम फुटबॉल प्रेमियों का जोश चरम पर था। कुल्टी कॉलेज छात्र नेता जतिन गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रोमांचक खेल देखने को मिला। स्व. अभिषेक चक्रवर्ती (तूफान) की स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट का खिताब रायन आरएसआर आसनसोल ने अपने नाम कर लिया।
फाइनल में रायन आरएसआर ने यादवजी आसनसोल को एक गोल से हराकर “कुल्टी ब्रदर्स कप” पर कब्ज़ा जमाया। विजेता टीम को आकर्षक शील्ड और ₹18,000 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन कुल्टी के पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने किया था। कुल 24 टीमों ने इसमें भाग लिया, जिससे मैदान पर दो दिनों तक खेल का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए जमकर तालियां बजाईं।
पुरस्कार वितरण समारोह में स्व. तूफान के पिता एवं तृणमूल नेता सुबल चक्रवर्ती विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ पार्षद बबीता दास, अशोक रुद्र, ब्लॉक अध्यक्ष कंचन राय, टीएमवायसी जिला अध्यक्ष पाथो देवाशीष, छात्र परिषद जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी समेत कई छात्र-युवा नेता मौजूद रहे। इस दौरान पूरे कार्यक्रम का माहौल भावुक और ऊर्जावान दोनों था।
स्थानीय नेताओं का कहना है कि अभिषेक चक्रवर्ती (तूफान) एक जुझारू और जमीनी नेता थे, जिनकी याद में यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित किया जाएगा। खेल के माध्यम से युवाओं को एकजुट करने और समाज में सकारात्मक संदेश देने का यह आयोजन अब कुल्टी की परंपरा बन चुका है।












