कुल्टी (संजीब यादव):
तुलसी विवाह के पावन अवसर पर सोमवार की देर शाम अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, कुल्टी शाखा की ओर से वृंदावन कुंज परिसर, कॉलेज मोड़ में भव्य दीपदान महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व शाखा अध्यक्ष साक्षी पोद्दार ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद समाज के कई प्रतिष्ठित सामाजिक संगठनों के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात तुलसी की लकड़ी से बने दीप सभी महिलाओं को दानस्वरूप दिए गए और जब सैकड़ों दीपक एक साथ प्रज्वलित हुए, तो पूरा वृंदावन कुंज एक अद्भुत आलोकित दृश्य में बदल गया।
अध्यक्ष साक्षी पोद्दार ने बताया कि यह आयोजन लगातार तीसरे वर्ष किया गया है। उन्होंने कहा —
“दामोदर मास में ठाकुर जी के समक्ष दीपदान करना हमारे लिए परम आनंद का विषय है। इस बार हमने तुलसी की बाती बनाकर ठाकुर जी के चरणों में दीप अर्पित किए। पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया, मानो स्वयं वृंदावन धरा पर उतर आया हो।”
कार्यक्रम में कुल्टी मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसमें राम-सीता नृत्य नाटिका और भक्ति संगीत की मनमोहक झंकार ने सभी भक्तों का मन जीत लिया। लगभग 170 भक्त इस अनूठे दीपदान महोत्सव में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर केंदुआ बाजार मारवाड़ी भजन समिति, नियामतपुर मारवाड़ी महिला समिति, सृजन शाखा बराकर, घर-घर मंगल, श्याम भक्त मंडल, मारवाड़ी युवा मंच, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमोद भालोटिया, गायत्री शक्तिपीठ बराकर, जागृति किटी, कोमन बेस्टी किटी सहित कई समाजसेवी संगठनों के सदस्य एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
बराकर से श्याम दारूका और वैभवी अग्रवाल ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद समिति की बेटियों और बहुओं ने मंच पर अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से ठाकुर जी का मन मोह लिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में साक्षी पोद्दार, रीना अग्रवाल, राखी गडियान, दृष्टि गडियान, मुस्कान अग्रवाल, तनीषा खेतान, अदिति शर्मा, प्रियंका शर्मा, श्वेता शर्मा, समय खेतान, रयान सराफ, रीनेश अग्रवाल आदि की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम के अंत में पूरे वातावरण में भक्ति संगीत गूंज उठा और दीपों की रोशनी में वृंदावन कुंज मानो स्वर्गिक आलोक से भर गया।











